सुल्तानपुर, अगस्त 7 -- चांदपुर सैदोपट्टी व गंगापुर के प्रधान पर हो चुकी है कार्रवाई सुलतानपुर, संवाददाता जिले के कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में सरकारी धनराशि का दुरुपयोग करने पर प्रधान का अधिकार सीज करने के बाद डीएम के आदेश पर जिला विकास अधिकारी ने दोनों सचिवों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर आरोप पत्र जारी कर दिया है। प्रशासनिक आधार पर सुनील कुमार का स्थानान्तरण भी किया गया है। जनपद के विकास खंड कूरेभार की ग्राम पंचायत चांदपुर सैदोपट्टी ,ग्राम पंचायत गंगापुर में विकास कार्यों की जांच में अनियमितता मिली थी। विभिन्न कार्यों में 28 लाख 66 हजार रुपए की धनराशि का दुरुपयोग करने पर प्रधान का अधिकार डीएम ने सीज कर दिया था। मामले में आरोपी ग्राम विकास अधिकारी लालचंद्र कोटार्य पर कार्रवाही के लिए डीडीओ को निर्देश दिया था। जिला विकास अधि...