सराईकेला, सितम्बर 13 -- खरसावां, संवाददाता खरसावां में सरकारी खर्च पर होने वाली धार्मिक पूजा-अर्चना को लेकर सरकारी पूजा समिति की बैठक खरसावां प्रखंड सभागार भवन में सीओ कप्तान सिंकू की अध्यक्षता में हुई। बीडीओ प्रधान माझी की मौजूदगी में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना रीति-रिवाज व झारखंड सरकार की गाइडलाइन के तहत करने का निर्णय लिया गया। खरसावां में 28 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सरकारी स्तर पर होनी वाली दुर्गापूजा में इस वर्ष 1,50 लाख खर्च होंगे। बीडीओ प्रधान माझी ने कहा कि मं दुर्गा के प्रति लोगों की आस्था व विश्वास बना रहे और पूजा की परंपरा का सादगी से नर्वाह हो इसपर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की पूजा में विशेष प्रार्थना की जाएगी। पूजा अर्चना के दौरान मंदिर में लाइटिंग, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर सुरक्ष...