हल्द्वानी, अक्टूबर 7 -- हल्द्वानी। पोस्ट आफिस के जरिए सरकारी पत्राचार और जरूरी दस्तावेज भेजने के लिए अब लोगों को दोगुना से भी अधिक खर्च करना होगा। रजिस्टर्ड डाक को भेजने के लिए पहले मात्र 26 रुपये लगते थे लेकिन एक अक्तूबर से रजिस्टर्ड डाक सेवा बंद होने के कारण अब लोगों को स्पीड पोस्ट का सहारा लेना पड़ेगा। स्पीड पोस्ट से पत्राचार करने पर नई दरों के मुताबिक न्यूनतम 55 रुपये चुकाने होंगे, इसके साथ ही सुरक्षित डाक भेजने के लिए पांच रुपये अतिरिक्त और 18 फीसदी जीएसटी भी चुकाना होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करने वाले युवाओं के साथ ही अदालत से जुड़े दस्तावेज, सरकारी नोटिस, प्रमाण पत्र, नियुक्ति पत्र और विभिन्न विभागों के पत्र पोस्टऑफिस की रजिस्टर्ड डाक सेवा से भेजे जाते थे। इस सेवा के जरिए आम लोगों के साथ ही सरकारी विभागों को भी पत्राचार मे...