नई दिल्ली, अगस्त 10 -- आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़े भष्टाचार का आरोप लगाया है। दिल्ली आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, दिल्ली में जब-जब बारिश हो रही है दिल्ली की सड़कें पानी पानी हो रही हैं। कल यानी रक्षाबंधन पर भी लोगों को जलभराव का शिकार होना पड़ा। कई लोगों की जलभराव की वजह से मौत हुई है। ढाई साल के बच्चे की खुले हुए सीवर में डूबने से मौत हो गई। सौरभ भारद्वाज ने सवाल किया कि जिस डिसिल्टिंग को लेकर बीजेपी ने ढोल पीटा, क्या उसमें करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा, पिछले साल बीजेपी के एलजी औऱ मुख्य सचिव नरेश कुमार को बार-बार पत्र लिखा गया कि हाई कोर्ट का आदेश है कि जितनी भी डिसिल्टिंग हो रही है, उसकी थर्ड पार्टी ऑडिट करानी है लेकिन बार-बार कहने के बाद भी ऑडिट नहीं हुआ। इसके बाद केंद्र सरकार के गृ...