कानपुर, जून 13 -- - सहायक अभिलेख अधिकारी ने कूटरचित दस्तावेज के आदेश को खत्म कर जमीन को रेत में दर्ज किया - 1360 फसली में बिना आदेश के 50 हेक्टेयर जमीन नाबालिग के नाम पर दर्ज कर दी, 48 लाख लिया मुआवजा कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कटरी, शंकरपुर सराय के सरकारी अभिलेखों में हेरफेर करके 125 करोड़ रुपये कीमत की 50 हेक्टेयर जमीन में बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया। इतना ही नहीं गंगा बैराज के संपर्क पार्क की सड़क बनाने के लिए 12 हेक्टेयर सरकारी जमीन के बदले में मां-बेटे ने 48 लाख रुपये मुआवजा भी ले लिया। जानकारी होने पर कटरी के सर्वे कर रहे सहायक अभिलेख अधिकारी ने फर्जीवाड़े को खत्म करके 38 हेक्टेयर जमीन रेत खाते में दर्ज की गई है। अब पूरा मामला एसआईटी को जाएगा। गलत तरीके से लिए गए मुआवजे को लेकर एडीएम भू अध्याप्ति के स्तर से आगे की कार्रवाई होगी। सहायक अ...