हापुड़, अप्रैल 22 -- गढ़ स्याना रोड पर सैकड़ों की संख्या में सीरप के साथ ही बड़ी मात्रा में अन्य सरकारी दवा पड़ी मिलने से हडक़ंप मचने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। गढ़ स्याना रोड किनारे वेदांत कॉलेज से कुछ दूरी पर बड़ी मात्रा में सरकारी दवा पड़ी मिलने से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सैकड़ों की संख्या में अलग अलग सिरप, केनोला, गोलियां, इंजेक्शन पड़े देख राहगीरों के होश उड़ गए। अलग अलग बैच नंबर वाली उक्त दवा स्वास्थ्य विभाग की खामी को भी उजागर कर रही हैं। क्योंकि विटामिन, कैल्शियम, इंजेक्शन, सीरप समेत आयन की जिन गोलियों को लेकर मरीज अस्पतालों में धक्के खाते रहते हैं, उनका इतनी बड़ी मात्रा में सडक़ किनारे पड़े मिलना कोई साधारण बात नहीं है। अगर संबंधित दवाओं की कीमत का आंकलन किया जाए तो...