प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। लीलापुर के रानीगंज अजगरा में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अग्रहरि क्लीनिक पर सरकारी दवा पकड़ी जाने की जांच कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएचसी पीएचसी के साथ मेडिकल मोबाइल यूनिट और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सुराग खोज रही है। जिला मुख्यालय स्थित दवा के मुख्य स्टोर से आंकड़े जुटाने के बाद जांच टीम इस बात का पता लगा रही कि किसने दवाओं को मरीजों को देने की बजाय अग्रहरि क्लीनिक को दे दिया था। उधर एफआईआर दर्ज होने के बाद से क्लीनिक के संचालक को पुलिस तलाश रही है। रानीगंज अजगरा स्थित अग्रहरि क्लीनिक पर रविवार को चेकिंग करने पहुंची डिप्टी सीएमओ की टीम से अभ्रदता हुई थी। डिप्टी सीएमओ ने एफआईआर दर्ज कराने के साथ क्लीनिक पर सरकारी अस्पताल की दवाएं मिलने की शिकायत दर्ज कराई तो सीएमओ ने एक अलग टीम इस बात...