सिमडेगा, अप्रैल 20 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्‍यालय में बने मार्केट कंपलेक्‍स को सरकार से कम भाड़ा लेकर लोगों द्वारा अधिक पैसे लेकर भाड़ा लगाया जा हा है। इससे सरकार को प्रतिमाह हजारों रुपए के राजस्‍व की क्षति हो रही है। जबकि दुकान भाड़ा में लेने वाले लोग बैठे बैठे ही मनचाहा भाड़ा लगाकर मालामाल हो रहे हैं। बताया गया कि पूर्व मंत्री एनोस एक्का के पहल पर मुख्य चौक में मार्केट कंपलेक्‍स में 18 दुकानें बनाई गई है। इसमें 12 बड़े और 6 दुकान छोटे हैं। इसके बाद वर्ष 2008 में प्रखंड कार्यालय परिसर में लॉटरी के माध्यम से प्रखंड के बेरोजगारों के बीच मार्केट कंपलेक्‍स में बने दुकानों को आवंटन किया गया। तक प्रशासन द्वारा बड़े दुकान के लिए जमानत राशि 50000 रु एवं छोटे दुकान के लिए 30000 रु निर्धारित की गई थी। साथ ही बड़े दुकान के लिए मासिक किराय...