बेगुसराय, मार्च 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गेहूं अधिप्राप्ति का कार्य 15 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। इसके लिए किसान गेहूं विक्रय के लिए सहकारिता विभाग के पोर्टल पर निबंधन कराते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ चयनित समितियों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।कलेक्ट्रेट में गेहूं अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गेहूं अधिप्राप्ति के लिए कुल 98 समितियों का चयन किया गया। हालांकि विभाग से लक्ष्य अप्राप्त रहने के कारण तत्कालिक एक-एक लॉट का लक्ष्य सभी समितियों को प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। जिला सहकारिता अधिकारी सह प्रबंध निदेशक दी बेगूसराय केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, बेगूसराय को निर्देशित किया गया कि सभी चयनित समितियो...