बिहारशरीफ, मई 10 -- सरकारी दर पर 36 दिनों में महज 33.3 टन गेहूं की खरीद सरकारी से बाजार दर अधिक, व्यापारी और बिचौलियों की चांदी कई पैक्स व व्यापार मंडलों में अबतक खरीद की नहीं हुई है बोहनी समर्थन मूल्य 2425 तो बाजार में 2500 से 2600 रुपए क्विंटल फोटो : गेहूं बोरा : गेहूं के बोरे। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा में गेहूं की खरीद बेपटरी हो गयी है। नौबत यह कि 36 दिन में 53 किसानों महज 33.3 टन पैक्स व व्यापार मंडलों में सरकारी दर पर किसानों से गेहूं खरीद की गयी है। जबकि, 5815 टन खरीद का लक्ष्य रखा गया है। हद तो यह कि करीब 35 पैक्सों में अबतक खरीद की बोहनी तक नहीं हो सकी है। इतना ही नहीं छह व्यापार मंडलों में ही खरीद शुरू हो पायी है। समितियां किसानों की राह देख रही हैं। जबकि, व्यापारी और बिचौलियों की चांदी कट रही है। गेहूं के सरकारी दर ...