सिमडेगा, जून 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को जलडेगा प्रखंड का भ्रमण किया। मौके पर उन्होंने क्षेत्र में बन रहे एकलव्य विद्यालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर मजदूरों ने मजदूर नेता को बताया कि संवेदक के द्वारा कम मजदूरी दी जा रही है। मजदूरों ने सरकार द्वारा निर्धारित दर पर मजदूरी भुगतान करवाने की मांग की। इधर ओड़गा रेलवे स्टेशन, टांटी और कनरवा में रेलवे लाईन् मरममत कार्य कर रहे मजदूरों ने भी कम मजदूरी देने की शिकायत की। मजदूरों की शिकायत पर मजदूर नेता ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर मजदूरी भुगतान में सुधार नहीं लाया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही साथ मामले की जानकारी डीसी और एसपी को भी दी जाएगी। मौके पर सुषमा टोप्पो, सुमति देवी, अनीता दे...