सराईकेला, जून 16 -- सरायकेला। सरायकेला खरसावां जिला के परिसदन में रविवार को आजसू पार्टी का संयोजक मंडली की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता संयोजक सह केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो ने की। बैठक में विशेष रूप से चर्चा सांगठनिक स्थिति को लेकर साथ ही कैसे पार्टी को जिला से लेकर गांव तक मजबूत बनाया जाए इस पर रणनीति बनाई गई। अपने अध्यक्षता भाषण संयोजक सह केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो ने कहा कि वर्तमान सरकारी दफ्तर में लूट मची है। सरकार के कर्मचारी जनमानस की फरियाद को दरकिनार करते हैं। जिसे इस सरकार के प्रति झारखंड प्रदेश के जनता काफी परेशान हैं। बैठक को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष सह संयोजक राम रतन महतो ने कहा कि अंचल कार्यालयों में लूट मची हुई है और ये कर्मचारी सरकार को भी चुना लगा रहे। खतियानी ज़मीन स्...