मुरादाबाद, फरवरी 2 -- मुरादाबाद। मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि सभी कार्यालयों में महिला शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सार्वजनिक बाजारों में शौचालयों का इंतजाम अवश्य किया जाए। शौचालयों की साफ सफाई का इसके साथ ही मंडलायुक्त ने कहा कि भीड़ भरे इलाकों में शौचालयों की समस्याएं ज्यादा होती है। इसके साथ ही उन्होंने मंडल के सभी जिलों में आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्रों को समय से जारी करने को कहा है। समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। आईजीआरएस के संबंध में मंडलायुक्त ने कहा कि शिकायतों का गंभीरतापूर्वक निस्तारण होना चाहिए। शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लेते रहे। पंचायतों में बने अन्त्येष्टि स्थलों के निर्माण कार्य के दौरान निर्धारित मानकों के अनुसार हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...