बक्सर, नवम्बर 28 -- पेज चार पर बॉटम ------- उम्मीद शहर के होल्डिंग टैक्स का मामला हो या फुटपाथियों के वेडिंग जोन का, दोनों मामला सीधे जनता से जुड़ा हुआ है, इसपर भी ध्यान देना होगा विकास व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विधायक बनने वाले राहुल सिंह पर टिकी नजर स्वच्छ छवि के विधायक को नप में जारी लूट-खसोट पर लगाना होगा लगाम फोटो संख्या- 13, कैप्सन- अनुमंडल अस्पताल का बंद पड़ा एमएनसीयू यूनिट। डुमरांव,हमारे प्रतिनिधि। भ्रष्टाचार व विकास को मुद्दा बनाकर डुमरांव विधानसभा में जीत दर्ज करने वाले जेडीयू विधायक राहुल सिंह को कई चुनौतियों से जूझना पड़ेगा। क्योंकि सरकारी विभागों और नगर परिषद में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी है कि उसके समूल को नष्ट करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ना होगा। बेदाग छवि के ईमानदार जेडीयू विधायक की जीत के बाद आम से...