अररिया, नवम्बर 16 -- मतगणना के दूसरे दिन समाहरणालय परिसर भी दिखा थका हारा कई अधिकारी नहीं पहुंचे दफ्तर, कर्मी भी इक्का दुक्का ही आए नजर अररिया, संवाददाता शुक्रवार देर रात तक चली मतगणना की प्रक्रिया ने अधिकारियों से लेकर प्रतिनियुक्त कर्मियों को इस हद तक थका दिया कि दूसरे दिन शनिवार को तो कई अधिकारी या तो दफ्तर पहुंचे ही नहीं, या फिर बस कुछ जरूरी काम निपटा कर चले गए। देखा जाए तो पूरा समाहरणालय परिसर ही थका हारा नजर आ रहा था। कई दफ्तरों में कर्मियों की कुर्सियां भी खाली पड़ी ऊंघ रही थीं। जो कर्मचारी अपनी टेबलों पर नजर आए उनके पास भी कोई खास काम काज नहीं था। अलबत्ता शहर में दिन भारी खासी रौनक रही। चुनाव में व्यस्त रहने के बाद दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से लोगों की बड़ी तादाद शहर खरीदारी के लिए पहुंची। वहीं चाय पान की दुकानों और अलग अलग नुक्कड़ो...