भागलपुर, जनवरी 2 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। नए साल के पहले दिन सरकारी दफ्तरों में शुभकामनाओं का दौर चलता रहा। कर्मियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और नए साल में और बेहतर काम करने का संकल्प लिया। इस दौरान एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी से मिलने कई अधिकारी बुके लेकर पहुंचे। वहीं कर्मियों ने डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, एडीएम दिनेश राम, विधि शाखा प्रभारी मीनाक्षी, राजस्व शाखा प्रभारी अंकिता चौधरी आदि को भी गुलदस्ता देकर नए साल की बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...