फतेहपुर, मई 7 -- फतेहपुर। सरकारी कार्यालयों में जिम्मेदारों की अनुपस्थिति और देरी से पहुंचने पर अंकुश लगाने के लिए सीडीओं ने अपने स्तर से हाजिरी लगवाने की कवायद शुरू की। इस प्रक्रिया से कुछ हद तक सुधार भी हुआ लेकिन अधिकतर के पुराना रवैया पर सख्ती कर दी। गैरहाजिर हुए जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण मांगा है। विकास भवन में डीआरडीए, एनआरएलएम, दिव्यांग, विधवा, प्रोबेशन, पंचायत राज, ग्रामीण अभियंत्रण, कृषि, लघु सिंचाई सहित तमाम विभाग संचालित होते है। जहां पर अधिकारियों से लेकर जिम्मेदार कर्मचारी तक अधिकांश अनुपस्थित व देरी से कार्यालय पहुंचते है। जिसको देखते हुए सीडीओं पवन कुमार मीना द्वारा अपनी निगरानी में उपस्थिति अनुपस्थिति की प्रक्रिया शुरू कर डीडीओ प्रमोद सिंह चंद्रौल को जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसके तहत एक व दो अप्रैल को पंचायत राज विभाग से एडीपी...