प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पौधरोपण महाअभियान के तहत बुधवार को ग्रामीण इलाके के सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों पर पौधे रोपे गए। इस क्रम में कुंडा इलाके के कालाकांकर ब्लॉक मुख्यालय पर एसडीएम वाचस्पति सिंह ने पौधरोपण किया। बिहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाघराय में सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश सिंह ने पौधरोपण कर आम जनमानस को पौधे रोपने के लिए प्रेरित किया। मनगढ़ स्थित एवीए स्कूल में प्रधानाचार्य आमिर वसीम ने बच्चों और शिक्षकों संग पौधरोपण किया। कुंडा ब्लॉक परिसर में बीडीओ प्रवीण श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह ने पौधरोपण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...