फरीदाबाद, मई 15 -- फरीदाबाद। मानसून को लेकर जिला प्रशासन के सक्रिय हो गया है। पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों ने फरीदाबाद जिले में बड़े स्तर पर पौधरोपण अभियान शुरू किया जाएगा। सरकारी दफ्तर शिक्षण संस्थान पट विशेष फोकस रहेगा। गुरुवार को उपायुक्त विक्रम सिंह ने इसकी तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक की। पौधरोपण के लिए जगह की पहचान करने के आदेश उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण दें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में पौधारोपण के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान करें और यह बताएं कि कहां कितने पौधे लगाए जा सकते हैं। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि लगाए गए पौधों की देखभाल के ल...