काशीपुर, अक्टूबर 29 -- सरकारी तौल के लिये रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण प्रक्रिया को बनाया जाए आसान - किसान विकास क्लब की बैठक में कई समस्याओं पर हुई चर्चा काशीपुर, संवाददाता। किसान विकास क्लब (उत्तराखंड) की मासिक बैठक में किसानों ने धान की सरकारी तौल के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की। बुधवार को अनाज मंडी गेस्ट हाउस में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। किसानों ने कहा कि सरकारी तौल के लिए रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण प्रक्रिया में सात आठ दिन लग जाते हैं। अन्य कागजों के साथ नई खतौनी को लेकर हाथों हाथ नवीनीकरण किया जा सकता है। किसानों ने बताया कि कुछ राइस मिलरों ने किसानों से एक ट्राली में सिर्फ 50-60 कुंतल धान तौलने की बात कही जा रही है। कुछ किसानों ने आक्रोशित होते हुए कहा कि मुरादाबाद से काशीपुर निर्माणाधी...