संतकबीरनगर, अप्रैल 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेमरियावां क्षेत्र के गैर पंजीकृत नायला डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ दुधारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं भारत अल्ट्रासाऊंड केद्र पर न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया। विभाग की इस कार्रवाई से केंद्र संचालकों में हड़कंप मच गया है। पिछले सप्ताह उपजिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे व पीसीपीएनडीटी के नोडल डा. शैलेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सेमरियावां क्षेत्र में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान नायला डायग्नोस्टिक गैर पंजीकृत मिला था। वहीं भारत अल्ट्रासाउंड केंद्र का पंजीकरण तो रहा लेकिन यहां पर रेडियोलाजिस्ट नहीं मिले। मरीजों की जांच अप्रशिक्षित कर्मी कर रहे थे। इस पर टीम ने उक्त दोनों केंद्रों को सील कर दिया था। लेकिन बीते दिन सोशल मीडिया पर ...