बिहारशरीफ, अप्रैल 20 -- सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा व जलजमाव से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा व जलजमाव से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन भागन बिगहा ओपी का घेराव, मामले की जांच कराने की मांग रहुई के अमरपुर गांव में जमीन विवाद से भड़का मामला फोटो: रहुई प्रदर्शन: भागन बिगहा ओपी के सामने प्रदर्शन करते अमरपुर गांव के ग्रामीण। रहुई, एक संवाददाता। प्रखंड के अमरपुर गांव में सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा और गांव में जलजमाव की समस्या से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने भागन बिगहा ओपी का घेराव किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गैरमजरूआ तालाब की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। इससे पूरे गांव के नाले की जलनिकासी अवरुद्ध हो गयी है। गलियों में गंदा पानी भर गया है। प्रदर्शन कर रहे सूरज यादव, नीलम देवी, किरण देवी, क...