एटा, जून 23 -- थाना राजा का रामुपर के गांव गढिया जगन्नाथ निवासी प्रधान अखिलेश सिंह ने सरकारी तालाब पर कब्जा, अवैध खनन को लेकर एसडीएम से शिकायत की है। शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव के ही दो लोग उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़िया जगन्नाथ के पास तालाब में जेसीबी मशीन, ट्रेक्टर को लगाकर कई दिन से अवैध खनन एवं अवैध निर्माण कर रहे है कई बार मना करने पर भी नहीं मान रहे है। पीड़ित ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख जेसीबी मशीन भगा दी। बताया कि तमाम साक्ष्यों सहित लिखित रूप से सभी जानकारी थानाप्रभारी को दी गई। राजा का रामपुर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...