लातेहार, जुलाई 20 -- लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के अम्वाटिकर स्थित सरकारी तालाब को अतिक्रमण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने डीसी और नगर प्रशासक को ज्ञापन सौंप कर तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। आवेदन में बताया गया कि मुहल्ले का एक युवक तालाब को निजी उपयोग में ले रहा है। वह तालाब को भर कर रास्ता निकालने की कोशिश कर रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जल स्तर बनाए रखने के लिए तालाब को बचाना जरूरी है। लेकिन सरकारी तालाब को भी भर कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सरकारी तालाब की हो रही अतिक्रमण को रोका जाए। ताकि तालाब का अस्तित्व बचा रहा। इधर, नगर प्रशासक राजीव रंजन ने बताया कि शिकायत के बाद तालाब की मापी कराई गई है। संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध निर्मा...