प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 17 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम शिव सहाय अवस्थी व एसपी डा़ अनिल कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। पुलिस व राजस्व के साथ अन्य विभागों से प्रस्तुत हुई कुल 326 शिकायतों में सात शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। डीएम ने समाधान दिवस में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिली तो संबन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सरकारी तालाबों, बंजर, कब्रिस्तान, चकमार्ग पर हुए अवैध कब्जों को एसडीएम, सीओ, राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर शीघ्र हटवाने के कड़े निर्देश दिए। पुलिस से जुड़ी शिकायतों पर एसपी ने निस्तारण में लापरवाही को लेकर थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए। समाधान दिवस में एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा, तहसीलदार गरिमा ...