जामताड़ा, सितम्बर 16 -- सरकारी तंत्र झामुमो के फ्रंटलाइन कर्मी बनकर कर रहे हैं काम: डॉ प्रदीप वर्मा जामताड़ा,प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने सोमवार को मृतक उत्तम मंडल के पीड़ित के परिवार से मुलाकात की और पार्टी की ओर से आर्थिक मदद प्रदान की। उन्होने कहा कि परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत रात नाला विधानसभा के खैरा सलूका गांव निवासी उत्तम मंडल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामलें में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के हरसंभव मदद किया जाएगा। उन्होने कहा कि झारखंड में वर्तमान सरकार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और प्रशासन झारखंड मूर्ति मोर्चा के पक्ष में काम कर रहे हैं और अराजकता को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होने उल्लेख किया कि कुछ दिन पहले नाला मंडल के प...