बरेली, जुलाई 17 -- दिव्यांग तस्लीम गाजी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम के नाम शिकायती पत्र दिया। तस्लीम ने आरोप लगाया कि वो अपनी चार महीने की बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराने ले गए। वहां उनसे जांच के नाम पर पैसे मांगे गए। पैसे नहीं देने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं रेफर कर दिया। तस्लीम ने 20 दिनों में न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। कुंवरपुर के रहने वाले दिव्यांग तस्लीम ने बताया कि तीन दिन पहले वो अपनी चार महीने की बेटी को निमोनिया होने पर जिला अस्पताल लेकर गए। बहुत मिन्नतों के बाद बेटी को भर्ती किया। फिर बाहर की जांचें लिखकर पैसे की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर बदायूं के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बदायूं में भी पैसे की मांग की गई। इस भागदौड़ में बेटी की तबियत और बिगड़ गई। एक समाजसेवी की मदद से उ...