देहरादून, मई 1 -- देहरादून। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों को जल्द एसडीएसीपी का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आपत्तियों को दूर करते हुए प्रस्ताव एक बार फिर वित्त विभाग को भेजा गया है। विदित है कि राज्य में अलग अलग पदों पर दुर्गम सेवा के बदले सरकार डॉक्टरों को विशेष प्रोत्साहन देती है जिसे एसडीएसीपी के नाम से जाना जाता है। पिछले साल सरकार ने पात्र डॉक्टरों को यह लाभ दे दिया था लेकिन कुछ डॉक्टर तकनीकी कारणों से छूट गए थे। इसके अलावा कुछ अन्य डॉक्टर भी इसकी पात्रता के दायरे में आ गए हैं। हाल ही में सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार और प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में शेष डॉक्टरों को भी एसडीएसीपी का लाभ जल्द दिए जाने पर सहमति बनी थी। इसी के तहत अब स्वास्थ्य विभाग ने पुराने रह गए मामलों का प...