फिरोजाबाद, फरवरी 13 -- थाना उत्तर क्षेत्र के सरकारी ट्रामा सेंटर के गेट पर मंगलवार रात दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। रात 10 बजे सरकारी ट्रामा सेंटर में एंबुलेंस से सड़क हादसे में घायलों को लाया गया था। जहां एंबुलेंस से उतरते ही दोनों युवक आपस में भिड़ गए। गाली-गलौज के बाद दोनों की ओर से जमकर लात-घूंसे चलने लगे। एक युवक की ओर से कुछ लोग बीच बचाव भी कर रहे थे। लेकिन दोनों पक्ष शांत नहीं हुए। यह देखकर तीमारदारों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद चौकी से पुलिस आ गई, तब जाकर कहीं मामला शांत हो सका। इसके बाद दोनों को प्राथमिक उपचार देकर घर भिजवा दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...