मुरादाबाद, मार्च 12 -- मझोला थाना क्षेत्र में देहरादून के जीजा-साले ने सरकारी टेंडर में निवेश कराने के नाम पर इंजीनियर से डेढ़ करोड़ रुपये हड़प लिए। पैसे मांगने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित इंजीनियर की शिकायत पर मझोला थाने में जीजा-साले समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठगी का शिकार अंकित गोले मझोला के चिड़िया टोला इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने एसएसपी को बताया कि 2015 में एक इंजीनियर के रूप में आईटी कंपनी फाईसर्व में शामिल हुआ था। वहां उसकी मुलाकात अक्षय अरोड़ा निवासी सर्कुलर रोड देहरादून से हुई। अक्षय ने बताया कि उसका परिवार ड्राईफ्रूट्स का कारोबार करता है। अच्छा मुनाफा होने की भी बात कही। 2023 में अक्षय ने उसकी मुलाकात अपने जीजा अमित जुनेजा निवासी ऋषिकेश से कराई। जिसके बाद पीड़ित ...