प्रमुख संवाददाता, मार्च 6 -- राहुल ग्रीन, दयालबाग (न्यू आगरा) निवासी पिता-पुत्र दो करोड़ की ठगी करके रातों-रात रफूचक्कर हो गए हैं। अभी तक एक दर्जन पीड़ित सामने आ चुके हैं। आरोप है कि दोनों ने कंपनी बनाकर निवेश के नाम पर लोगों को जाल में फंसाया था। एक पीड़ित की तहरीर पर न्यू आगरा थाने में मुकदमा लिखा गया है। मुकदमा बमरौली कटारा निवासी सुमित राणा ने दर्ज कराया है। मुकदमे में राहुल ग्रीन निवासी अनमोल यादव और उनके पिता अतुल यादव को नामजद किया गया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अतुल यादव सरकारी शिक्षक हैं। अनमोल लोगों को जाल में फंसाता था। अपने पिता से मिलवाता था। वह यकीन दिलाते थे कि बेटा बहुत अच्छा काम कर रहा है। वह भी इस काम में उसकी मदद करते हैं। अच्छा मुनाफा होगा। हर महीने लाभ होगा। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने नेक्सेस कैपिटल ना...