भागलपुर, मार्च 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जगतपुर झील में सरकारी सैरात (ढाब जलकर) को गांव के दबंगों ने निजी बताकर बंदोबस्तधारक को शिकारमाही नहीं करने दे रहे। इस संबंध में नवगछिया प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के पट्टेदार अमरेंद्र निषाद ने डीएम समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन दिया है। अमरेंद्र ने बताया कि जगतपुर जलकर के 100 एकड़ का पट्टा उनके नाम से है। उन्होंने मछलीपालन के लिए जीरा डालने से लेकर पालने तक का काम किया। लेकिन आसपास के कई दबंगों ने इस जलकर को निजी बताकर मछली मारने से वंचित कर दिया है। दबंग तीन लाख रंगदारी मांग रहे हैं। अमरेंद्र ने कहा कि इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की गई। लेकिन सहयोग नहीं मिला। जिला मत्स्य पदाधिकारी कृष्ण कन्हैया ने बताया कि पट्टेदार ने यहां भी आवेदन दिया है। इसको लेकर परबत्ता के थानाध्यक्ष को...