प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज। उप निबंधक ने फर्जी कागजात से जमीन खरीद के आरोप में आठ लोगों पर नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया है। कर्नलगंज पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। उप निबंधक सदर प्रथम चतुर्भुज कुमार पांडेय की तहरीर के मुताबिक निहाल अहमद पुत्र वकील अहमद निवासी बक्शी मोड़ा, मो़ जहीरुन पत्नी अनस हारुन और हारुन पुत्र मो़ हारुन निवासीगण कटहुला गौसपुर ने फर्जी कागजात के जरिए सरकारी जमीन अपने नाम करा ली। इस कार्य में जालसाजों की मदद से गवाह बनकर समीमुल हसनैन निवासी बक्शी मोड़ा, रमजान अली निवासी कसारी मसारी, मिठाई लाल, सुहैल और मो़ हारून निवासीगण कटहुला गौसपुर ने की। आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...