रांची, फरवरी 27 -- राज्यभर में जमीन घोटाले से जुड़े केस में बनी एसआईटी अब वन भूमि और सरकारी जमीन फर्जी तरीके से हड़पे जाने के मामलों की प्राथमिकता से जांच करेगी। सीआईडी के आईजी के अधीन बनी एसआईटी के समक्ष आए 330 मामलों की समीक्षा गृह सचिव वंदना दादेल ने की है। समीक्षा के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने भी एसआईटी के कामकाज की समीक्षा की। जमीन संबंधी मामलों में त्वरित गति से जांच हो, इसके लिए अब भूराजस्व विभाग के अधिकारी को भी एसआईटी से जोड़ा जाएगा। सीआईडी आईजी ने भी पूर्व में सरकार से इस संबंध में पत्राचार की थी। सीआईडी के समक्ष कई मामले सामने आए थे, तब राजस्व विभाग से दस्तावेज और मदद की जरूरत पड़ी थी। ऐसे में भूराजस्व विभाग के अधिकारी को एसआईटी से जोड़ने का फैसला लिया गया।तीन श्रेणियों में बांट जमीन संबंधी मामलों की होगी जांच राज्य में फर्जी ...