संभल, मार्च 5 -- सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को तहसीलदार चन्दौसी ने बेदखल करने का आदेश दिया है। तहसीलदार ने 17 अवैध कब्जेदारों के खिलाफ बेदखली के आदेश का पालन कराने का आदेश राजस्व निरीक्षक/लेखपाल को दिया है। साथ ही सभी अवैध कब्जादारों पर भारी भरकम क्षतिपूर्ति लगाई है। तहसीलदार के आदेश के बाद अवैध कब्जेदारों में खलबली मची हुई है। नगर के लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था। क्षेत्रीय लेखपाल ने रिपोर्ट में बताया है कि पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से बहजोई नगर के गाटा संख्या 138 के 0.615 हेक्टेयर में 200 वर्गमीटर पर, 1069 के 0.595 हेक्टेयर में से 947.20 वर्गमीटर पर, 1063 के 0.890 हेक्टेयर में 837.20 वर्गमीटर पर तथा गाटा संख्या 79 के 0.214 हेक्टे...