श्रावस्ती, सितम्बर 2 -- इकौना,संवाददाता। इकौना नगर पंचायत मोहल्ला बेचू बाबा वार्ड में नवीन परती भूमि पर दर्जनों घर बने हैं। इन घरों को हटाने के लिए अधिकारियों ने नोटिस जारी किया था। इसके बाद भी नहीं हटाया गया। मंगलवार को अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। अतिक्रमण न हटाने पर एक सप्ताह में बुलडोजर से हटाने की चेतावनी दी। मंगलवार को अधिशाषी अधिकारी सतीश कुमार, तहसीलदार, एसओ अखिलेश पाण्डेय मयफोर्स पहुंच कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। इस पर कुछ लोगों ने बताया कि उच्च न्यायालय एवं दीवानी न्यायालय में मुकदमें चल रहे हैं। इसके लिए एक सप्ताह का मौका देने की मांग की। इस दौरान बताया गया कि 14 लोगों का मामला उच्च न्यायालय तथा ठाकुर प्रसाद आदि का मामला जनपद न्यायालय में विचाराधीन है। इस पर नगर पंचायत प्रशासन ने अब्...