साहिबगंज, जुलाई 10 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय में सीओ रामजी वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अंचल क्षेत्र से संबंधित विभिन्न प्रशासनिक व राजस्व कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में दाखिल खारिज भू-अर्जन अभिलेख, अतिक्रमण के मामलों में विशेषकर कोटालपोखर क्षेत्र में भेजे गए नोटिस और लंबित भुगतान प्रक्रिया पर विशेष चर्चा हुई। सीओ ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि सरकारी जमीन से संबंधित मामलों की जांच शीघ्रता से पूरी की जाए । अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तेज की जाए। राजस्व संग्रहण की स्थिति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुसार वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र के निर्गमन की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों का शीघ्र निपटारा करने पर जोर दि...