बाराबंकी, अप्रैल 25 -- बाराबंकी। बदोसराय थाने के एसएसआई जय प्रकाश यादव ने सरकारी भूमि पर लगे पीपल के पेड़ को काटने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार की रात को वह गस्त पर थे। इस दौरान देखा कि रसूलपुर गांव के बाहर सरकारी जमीन पर लगे पीपल के पेड़ को काटकर बोटा बनाया जा रहा है। मौके पर जाकर देखा तो अब्दुल सलाम व मो. खलील निवासी हजरपुर द्वारा पेड़ को कटवाया जा रहा है। हम लोगों को देखकर दोनों भाग गए। मौके पर लकड़ी को बरामद कर पुलिस ने कब्जे में लिखा। इस मामले में आरोपी दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...