महाराजगंज, मई 31 -- खनुआ। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली गांव के बड़का टोला पर विगत दिनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी नौतनवा से कुले की जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत की थी। इस पर नायब तहसीलदार सौरभ कुमार श्रीवास्तव व हल्का लेखपाल पुलिस बल मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाया। नायब तहसीलदार ने बताया कि हरदीडाली बड़का टोला निवासी अशोक, दीनानाथ आदि ग्रामीणों ने कुले की जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत की थी। इस पर मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान खनुआ चौकी प्रभारी विजय द्विवेदी, हल्का लेखपाल कृष्ण गोपाल, अविनाश राय आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...