बिजनौर, सितम्बर 1 -- नजीबाबाद। प्रभागीय वनाधिकारी नजीबाबाद कार्यालय पर पहुंच कर भारतीय किसान यूनियन सरपंच की ओर से सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़े हटवाने एवं ग्रामीणों के रास्ते की एनओसी जारी कराने की मांग की गई। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन सरपंच की ओर से एक ज्ञापन प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी नजीबाबाद को सौंपा । जिसमें कहा कि वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा कराया जा रहा है। सन 1947 से ग्रामीण लगातार अपने रास्ते की माँग कर रहे हैं, लेकिन आज तक वन विभाग द्वारा एनओसी जारी नहीं की गई। ग्रामीणों को आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। वर्षों से लंबित समस्या का समाधान कराने की मांग की। समाधान नहीं होने पर भारतीय किसान यूनियन सरपंच संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। ठाकुर अरूण कुमार...