हापुड़, फरवरी 14 -- नगर पालिका सरकारी संपत्ति पर हो रहे अतिक्रमण को हटा कर अपने कब्जे में ले रही है। जिससे कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को मोहल्ला रमपुरा में स्थित खसरा संख्या 763 सरकारी जमीन को पुलिस और प्रशासन की मदद से अतिक्रमण मुक्त करा कर उस पर कब्जा लिया। तहसील प्रशासन की टीम ने जमीन की नाप की और उसे चिन्हित किया। इसके बाद पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन पर जेसीबी मशीन को चलाया गया और कब्जा मुक्त कर दिया। जमीन पर पिलर लगाकर सुरक्षित कर दिया है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि नगर पालिका की सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस बोर्ड के कार्यकाल में किसी भी सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने वालों को प्रशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पह...