धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद, गंगेश गुंजन कतरास में इंटरस्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) बनाने को लेकर धनबाद में विरोध के स्वर धीरे-धीरे तेज होने लगे हैं। शहर से 22 किलोमीटर दूर बस टर्मिनल बनने का विरोध किया जा रहा है। विवाद की सबसे बड़ी वजह शहर से आईएसबीटी की दूरी है। शहर के नजदीक नगर निगम के लिए बरवाअड्डा में एक साथ 25 एकड़ गैराबाद जमीन चिह्नित की गई थी। इस जमीन पर अतिक्रमण है। यदि अतिक्रमण हट जाए तो पंडुकी में ही आईएसबीटी का निर्माण किया जा सकता है। बरवाअड्डा के पंडुकी मौजा में नगर निगम को तीन साल पहले 11 एकड़ जमीन ट्रांसफर की गई थी। निगम ने जब इस जमीन पर काम शुरू करना चाहा तो पता चला कि नए सर्वे में इस जमीन को कुछ रैयतों के नाम ऑनलाइन चढ़ा दिया गया है। नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए उस समय के तत्कालीन गोविंदपुर सीओ और जिला प्रशासन को पत्र...