पूर्णिया, फरवरी 16 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के मटिहानी पंचायत के राजघाट में बिहार सरकार की 86 डिसीमल जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर घर बना लिया है। इसके लिए अधिकारियों ने नोटिस भेजकर जमीन खाली करने का निर्देश भी जारी किया लेकिन स्थित जस की तस बनी हुई है। आलम यह है कि उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाने में अधिकारियों के भी पसीने छूट रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण गुलशन नंद कपूर उर्फ फौजी, दुखा मंडल, विन्देश्वरी, सुरेश महतो, चंद्रशेखर महतो, अवधेश मंडल, सत्यनारायण महतो आदि ने बताया कि वर्षों से खाली बिहार सरकार की जमीन को गांव के ही 18 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जब की पूर्व से उस जमीन के अन्य भाग पर मध्य विद्यालय राजघाट, मटिहानी पंचायत भवन, सार्वजनिक चबूतरा, काली मंदिर, शिव मंदिर सहित अन्य सरकारी भवन बना हुआ है। बांकी बचे करीव 50...