गोपालगंज, जनवरी 20 -- थावे, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के थावे बाजार एवं थावे जंगल क्षेत्र में स्थित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण के मामलों को लेकर सोमवार की देर शाम अंचलाधिकारी कुमारी रूपम शर्मा की अध्यक्षता में अतिक्रमणकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें सरकारी भूमि पर किए गए कब्जे की स्थिति की समीक्षा करते हुए आगे की कार्रवाई पर चर्चा की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन भूमिहीन गरीब लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर आवास बनाया गया है, उनकी अलग से जांच-पड़ताल कराई जाएगी। वहीं, जो लोग सरकारी जमीन पर लगातार रसीद कटवा रहे हैं, उनकी जमाबंदी रद्द करने की अनुशंसा करते हुए रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी। इसके साथ ही सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जल्द ही दूसरा नोटिस जारी किया जाएगा। अंचलाधिकारी कुमारी रूपम शर्मा ने ब...