धनबाद, सितम्बर 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता झारखंड विधानसभा की विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) ने शनिवार को अधिकारियों की मौजूदगी में एटी देवप्रभा ओबी डंप प्रकरण में मैराथन बैठक की। समिति के संयोजक मथुरा महतो ने कहा कि रैयतों की जमीन संबंधित समस्या का निराकरण करने के लिए डीसी के स्तर पर विशेष कोषांग का गठन किया जाएगा। इसमें रैयतों के भूमि संबंधित कागजात की जांच की जाएगी और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी को जमीन की मापी करने तथा रैयतों की जमीन का सीमांकन करने का भी निर्देश दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त अमीन की प्रतिनियुक्ति करने को कहा है। मापी के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। यदि गैर आबाद भूमि पर ओवरबर्डेन डंप किया है तो संबंधित कंपनी राजस्व विभाग में राशि जमा करेगी और यदि रैयतों की जमीन...