मुजफ्फर नगर, मई 10 -- सरकारी जमीन के नाम पर दस लाख की ठगी करने का मामला शनिवार को कोतवाली में लगे थाना दिवस में पहुंचा। सरकारी जमीन को अपनी बताकर भू-माफियाओं ने लेखपाल की मिली भगत से जमीन पर बडा खेला खेला था लेकिन मामले की जांच डीएम स्तर पर हुई थी सरकारी जमीन का राज खुला। रूपये वापस लेने के लिए पीडित पिछले करीब एक साल से भू-माफिया के चक्कर काट रहा है लेकिन समस्यां का समाधान नहीं हो पाया है। शिकायत के आधार पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मेरठ पल्लवपुरम निवासी राजीव करनवाल पुत्र राजेन्द्र करनवाल शनिवार को कोतवाली में लगे थाना दिवस में शिकायत लेकर पहुंचा। एसडीएम संजय सिंह,सीओ राम आशीष यादव को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वर्ष 2024 में गंगनहर स्थित एक जमीन का सौदा 77 लाख में किया था। जिसके लिए भू-माफिया ने दस लाख रूपये पेशगी ली...