धनबाद, अगस्त 6 -- धनबाद, गंगेश गुंजन झारखंड में खनन करनेवाली कोल कंपनियों पर राज्य सरकार की बकाया राशि वसूली की दिशा में सरकार ने पहल शुरू कर दी है। धनबाद समेत 12 जिलों के डीसी को पत्र लिखकर जीएम लैंड पर कोयला खनन पर विस्तृत रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल, ईसीएल, सीसीएल द्वारा राज्य में कोयला खनन के लिए जीएम लैंड का अधिग्रहण किया गया है। इस जमीन के बदले में राज्य सरकार को राशि नहीं मिली है। कोल कंपनियों पर एक हजार करोड़ से अधिक का बकाया है। राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव कमल कांत गुप्ता ने धनबाद, बोकारो, चतरा, रामगढ़, हजारीबाग, देवघर, गिरिडीह, जामताड़ा, पाकुड़ और रांची के डीसी को पत्र लिखकर 2019 के बाद जितने भी जीएम लैंड में कोयला खनन किया जा रहा है, उसपर अपडेट रिपोर्ट डीसी क...