प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 22 -- कुंडा, संवाददाता। गांव के बंजर खाते की सरकारी जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं। जिससे ग्राम पंचायत की लाखों रुपये की क्षति हो रही है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जा और निर्माण रोकने की मांग की है। कुंडा के लाला का पुरवा जमेठी गांव निवासी समीर कुमार ने एसडीएम को 18 नवम्बर को शिकायती पत्र दिया। बंजर खाते में दर्ज गांव की सरकारी जमीन पर कुछ लोग अवैध रुप से कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं। जिससे गांव की लाखों रुपये की संपत्ति की क्षति हो रही है। आरोप है कि इसके पहले 12 नवंबर को भी समीर ने ग्रामीणों संग शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। समीर ने गांव की सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे और निर्माण को रोकवाने की मांग की है। मामले में एसडीएम वाचस्पति सिंह ...