गाजीपुर, अप्रैल 26 -- नजमानियां। तहसील क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में आरक्षित जच्चा-बच्चा केंद्र की भूमि और सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के विरोध में शनिवार को समाजसेवी विद्यानिवास उपाध्याय आमरण अनशन पर बैठ गए। एक बजे अतिक्रमण हटवाने और लेखपाल के स्थानांतरण के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया। विद्यानिवास ने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोग आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण कर रखे हैं। क्षेत्रीय लेखपाल पर अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने और धन उगाही करने का भी आरोप लगाया। इसके बाद प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने स्वयं बाकी झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल को बुलवाया, लेकिन दमकल के पहुंचने तक झोपड़ियां जल चुका थी। अतिक्रमण हट...