सासाराम, जून 21 -- शिवसागर, एक संवाददाता। कोनार पंचायत में महुली-कोनार पथ किनारे दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा निजी जमीन पर मकान व दुकान बनाये गए हैं। इनके द्वारा निजी के आगे की बिहार सरकार भूमि को उपयोग में लाने के लिए मिट्टी से भरकर रास्ता बनाया गया है। जिस कारण पानी की निकासी बंद हो गई है व जलजमाव की समस्या विकराल रूप लेने लगी है। बताया जाता है कि गत शुक्रवार रात व शनिवार को हुई बारिश से कई घरों में पानी भर गया। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...